- चिलुआताल थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

- अंगूठा निशानी के मिलान से खुली पोल

GORAKHPUR: एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में मेडिकल परीक्षण के दौरान बुधवार को दो अभ्यर्थी पकड़े गए। दोनों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराकर एसएसबी अधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। 14 मई से शुरू मेडिकल परीक्षण में 15 अभ्यर्थी और एक दलाल पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करके चिलुआताल पुलिस जानकारी जुटा रही है।

अंगूठा निशानी के मिलान पर हुआ शक

बुधवार को चौरीचौरा एरिया के मीठाबेल निवासी राज दुबे और गाजीपुर जिले के दिलदार नगर निवासी तुफैल खां मेडिकल परीक्षण कराने पहुंचे। वर्ष 2015 के जुलाई मंथ में हुई दौड़ और दिसंबर में आयोजित लिखित परीक्षा में लगे अंगूठा निशानी और फोटो को देखकर एसएसबी अधिकारियों का शक हुआ। जांच में सामने आया कि दोनों ने फर्जीवाड़ा किया था। उनकी जगह किसी दूसरे लोगों ने परीक्षाएं दी थीं।

तीन लाख में तय हुआ था सौदा

पूछताछ में सामने आया कि दलालों ने दौड़ पास करने पर भर्ती कराने की गारंटी ली थी। ज्वाइनिंग लेटर देने का आश्वासन देकर तीन लाख रुपए दलाल ने ले लिए। काफी प्रयास के बाद भी दोनों अभ्यर्थियों ने रुपए लेकर सेटिंग कराने वाले का नाम नहीं बताया। एसएसबी कमांडर पी बेहेरा की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि छह जून तक आठ सौ अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है।