- दिल्ली से सामान लेकर लौट रहे थे एसएसबी जवान
GORAKHPUR : दिल्ली से गोरखपुर सामान लेकर आ रहे एसएसबी जवानों के सौ कारतूस और तीन मैगजीन रास्ते में ही गायब हो गए। हथियारों को चेक करने के बाद कम निकलने पर जवानों के होश उड़ गए। एसएसबी के एसआई ने चिलुआताल पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
गणना में हुई गायब होने की जानकारी
एसएसबी प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर के जवानों की टोली एसआई राजकुमार चौहान के नेतृत्व में दिल्ली गई थी। 27 मई को दिल्ली से आयुध सहित कई सामान लेकर जवान गोरखपुर चले। 28 को फैजाबाद जिले के रौनाही एरिया स्थित एक ढाबे पर चाय-नाश्ता किया। रात में एसएसपी कैंप पहुंचे। वहां सामान उतारने के बाद जब गणना हुई तो तीन मैगजीन और सौ कारतूस गायब मिले। फ्राइडे मार्निग एसआई ने चिलुआताल पुलिस को मामले की सूचना दी।
रास्ते में कहीं खो गया कारतूस
एसआई राजकुमार चौहान के साथ जवान संतोष, प्रवीण ढोगरा, योगेंद्र यादव, रणविजय, योगेश्वर दास और तासी गोंगगू गए थे। कारतूस गायब होने की सूचना पर एसएसबी अफसरों ने जवानों से पूछताछ की। गोलियों के गायब होने से जवान भी चकरा गए। आशंका जताई जा रही है कि बाराबंकी और फैजाबाद में कहीं सामान गिर गया। लापरवाही के लिए जिम्मेदार जवानों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। उधर, पुलिस ने दिल्ली से लेकर गोरखपुर तक रूट पर पड़ने वाले हर थाने को सूचना दे दी है।
सामान गायब होने की सूचना एसएसबी के एसआई ने दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रक से सामान गिरने की आशंका में रूट के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है।
विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर, चिलुआताल