गोरखपुर (ब्यूरो)।विजेता को तीन लाख, उप विजेता को दो लाख रुपए का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। जानकारी देते हुए सचिव डॉ। त्रिलोक रंजन ने बताया कि लीग बेस्ड कॉम्प्टीशन रेलवे क्रिकेट ग्राउंड और सेंट एंड्रयूज कॉलेज के ग्राउंड पर ऑर्गनाइज किए जाएंगे।

40-40 ओवरों के मैच

सफेद गेंद से 40-40 ओवरों के लीग आधारित इस कॉम्प्टीशन में आठ टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा। सभी टीमें अपने-अपने पुल में विपक्षी टीमों से खेलेंगी। दोनों पुल की टाप दो-दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। बेस्ट प्लेयर को 21 हजार, बेस्ट बैट्समेन और बॉलर को 11-11 हजार रुपए कैश व ट्रॉफी दी जाएगी। हर मैच में स्व। योगेश्वर ङ्क्षसह की स्मृति में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी दिया जाएगा।

ये टीमें करेंगी प्रतिभाग

पूल-ए में एनईआर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, एनई रेलवे व मेजबान लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी तथा पूल-बी में सीएजी (कैग) नई दिल्ली, लाइफ केयर (यूपी), जम्मू व राजस्थान की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

बीसीसीआई स्तर का होगा अंपायरों का पैनल

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इस कॉम्प्टीशन के लिए अंपायरों के पैनल भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें एसपी ङ्क्षसह (अंतरराष्ट्रीय स्कोरर व अंपायर) के नेतृत्व में बीसीसीआई स्तर के अंपायरों की सात सदस्यीय टीम आएगी। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कैमरों के साथ तीसरे अंपायरों की टीम भी रहेगी।