- गीडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुआ तीन दिवसीय खेल

GORAKHPUR: आईटीएम कॉलेज में अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की तरफ से तीन दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। इस समारोह के चीफ गेस्ट रहे विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त बिग्रेडियर राजवीर सिंह रहे। क्रीड़ा समारोह का प्रारंभ में चीफ गेस्ट ने ध्वजारोहण के साथ किया। संस्था के निदेशक प्रो। डीएस दीखित ने स्टूडेंट्स को खेलों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीवन पर धैर्य रखने और पराजय से सीखने के लिए सलाह दी।

कई स्कूल हुए शामिल

इनॉगरल सेश में आईटीएम गोरखपुर के साथ ही बीआईटी, केआईपीएम, चंद्रमौली इंस्टीट्यूट, एसआईआईटी, पूजा फॉर्मेसी, पूर्वाचल इंस्टीट्यूट, आईटीएम महाराजगंज, आचार्य फॉर्मेसी गोंडा से आए स्टूडेंट्स की तरफ से मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद संस्थान के वार्षिक क्रीड़ा 2016 के विजेता सूरज यादव ने मशाल लेकर दौड़ लगाई। इस प्रतियोगिता में डॉ। केएन मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

11 फरवरी को मिलेगा पुरस्कार

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन दिनों में विभिन्न संस्थाओं से हजारों स्टूडेंट्स की तरफ से विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं रेस, जंप, थ्रो, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, बैडमिंटन इत्यादि में भाग लिया जा रहा है। समस्त खेलों का संचालन संस्था के अवनीश सिन्हा की देख-रेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का परिणाम की घोषणा और पुरस्कार का कार्यक्रम 11 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान प्रबंध समिति कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निकुज मातनहेलिया, अतिरिक्त निदेशक डॉ। गौरव सिन्हा आदि मौजूद रहे।