-रीजनल स्टेडियम में हुआ रैम्पस स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स मीट
GORAKHPUR: शाहपुर स्थित रैम्पस स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। स्पोर्ट्स मीट में स्कूल के स्टूडेंट्स ने बड़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक प्रेम चंद्र श्रीवास्तव ने की। स्पोर्ट्स मीट में क्00 मीटर रेस, ख्00 मीटर रेस, लांग जंप, ब्00 मीटर रेस, 800 मीटर रेस कॉम्प्टीशन कराए गए। जिसमें ब्वॉयज के साथ गर्ल्स ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
दिखाया टैलेंट, जीता मेडल, मिला सम्मान
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल राजकुमार ने बताया कि क्00 मीटर जूनियर गर्ल्स में अर्शिता खान फर्स्ट रही। जबकि प्रिया यादव सेकेंड और श्रुति सिंह थर्ड पोजीशन पर रही। क्00 मीटर सीनियर गर्ल्स में पूर्णिमा सिंह ने सबको हराते हुए बाजी मारी। पलक तिवारी सेकेंड और आकर्षिता पांडेय थर्ड आई। ख्00 मीटर रेस जूनियर गर्ल्स में अर्शिता खान अव्वल रही। जबकि प्रिया यादव सेकेंड और राजनंदिनी थर्ड रही। ख्00 मीटर रेस सीनियर गर्ल्स में पलक तिवारी फर्स्ट, रत्नप्रिया सेकेंड और अंकिता यादव थर्ड आई। लांग जंप जूनियर ब्वॉयज में सूरज फर्स्ट, सत्य प्रकाश सेकेंड और शिवम सिंह थर्ड आए। ब्00 मीटर रेस जूनियर ब्वॉयज में सत्य प्रकाश फर्स्ट, प्रताप सेकेंड और मनीष गुप्ता थर्ड रहे। ख्00 मीटर रेस जूनियर ब्वॉयज में शिवम सिंह फर्स्ट, शिवम पांडेय सेकेंड और रजत त्रिपाठी थर्ड रहे। 800 मीटर रेस सीनियर ब्वॉयज में श्रेयस दीक्षित फर्स्ट, प्रसन्नजीत सेकेंड और युधिष्ठिर थर्ड आया। लांग जंप सीनियर गर्ल्स में पूर्णिमा ने सबसे लंबी छलांग लगाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। सेकेंड पोजीशन पर निधि और थर्ड पोजीशन पर सुप्रिया रही। वहीं लांग जंप सीनियर ब्वॉयज में देवेंद्र अव्वल रहा। आकाश दीप सेकेंड और विनय चौधरी थर्ड रहा।