- डीडीयूजीयू के क्रीड़ा संकुल में 27 व 28 अप्रैल को होगा बीपीएड गामक परीक्षा
GORAKHPUR: बीपीएड 2014-15 सेशन में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स अगर स्पोर्ट्स किट में नहीं आए तो उन्हें गामक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। यह हम नहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है। यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बीपीएड में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के गामक परीक्षा 27 और 28 अप्रैल को होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्पोर्ट्स किट अनिवार्य है।
सुबह 8 बजे से होगी परीक्षा
डीडीयूजीयू रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने अधिष्ठाता शिक्षा संकाय, अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद, सचिव कुलपति व कुल सचिव कार्यालय को लेटर जारी कर यह कहा कि बीपीएड सेशन 2014-15 में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स की गामक परीक्षा 27 व 28 अप्रैल की सुबह 8 बजे से क्रीड़ा संकुल में होगा। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dduguadmission.in पर अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अलग से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।