- स्पाइस जेट की फ्लाइट को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा दिखाएंगे हरी झंडी
- कोलकाता व दिल्ली के लिए रोजाना होगी स्पाइस जेट की उड़ान सेवा
GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स का इंतजाम अब खत्म हो गया है। क्योंकि कोलकाता और दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट मंगलवार से शुरू हो रही है। खास बात यह है कि फ्लाइट रोजाना होगी और इसका फेयर भी काफी कम है। यहां सिविल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का स्टेशन बनने के बाद मंगलवार को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा नई फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे।
योगी की महत्वपूण्र्ा भूमिका
गोरखपुर से एयर इंडिया के बाद एक साथ कोलकाता व दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की सर्विस शुरू कराने में सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इतना ही नहीं इसके बाद जल्द गोरखपुर से दिल्ली व मुबंई के लिए जूम एयरलाइंस की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। विस्तारा व इंडिगो भी अपनी उड़ान शुरू करने की तैयारी में हैं।
यह होगी टाइमिंग
कहां से कहां तक उड़ान पहुंचने का समय
कोलकाता से गोरखपुर - सुबह 11.45 बजे 1.30 बजे
गोरखपुर से दिल्ली - दोपहर 1.50 बजे 3.45 बजे
दिल्ली से गोरखपुर - दोपहर 12.25 बजे 2.10 बजे
गोरखपुर से कोलकाता - दोपहर 2.40 बजे 4.15 बजे