- सीनियर सिटीजन को प्रॉब्लम हुई तो नपेंगे कंडक्टर्स
- बस फुल होने की कंडीशन में भी बैठने के लिए दिलानी होगी सीट
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : रोडवेज की बसेज में सफर करने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें अपना सफर खड़े रहकर या तकलीफ में पूरा नहीं करना पड़ेगा। उनके सफर को और भी स्मूद बनाने के लिए रोडवेज हेडक्वार्टर ने पहल की है। इसके तहत उन्होंने सभी आरएम को निर्देश जारी कर दिए हैं कि सफर के दौरान सीनियर सिटीजंस को किसी तरह दिक्कत न हो और उनका सफर सीट पर बैठकर ही पूरा हो। उन्हें पिक करने के दौरान ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को उन्हें 'आईए श्रीमान' कहकर संबोधित करना होगा। ऐसा न होने या कंप्लेन की कंडीशन में कंडक्टर्स पर इसकी गाज गिर सकती है।
बस फुल रहने पर भी दिलानी होगी सीट
गर्मी के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन फुल होने की वजह से सारी भीड़ रोडवेज बसों की ओर डाइवर्ट हो जाती है। ऐसी कंडीशन में बैठने की जगह मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। नए आदेश के बाद अगर सीटें फुल हो जाती हैं, तो इस इस कंडीशन में यह कंडक्टर्स की जिम्मेदारी होगी कि वह सीनियर सिटीजन को सीट मुहैया कराएं। इसमें जरा सी भी लापरवाही पर कंडक्टर्स पर कार्रवाई हो सकती है।
इनके लिए रोकनी होगी बस
ऐसा नहीं है कि अगर बस स्टेशन पर है, तभी सीनियर सिटीजन का ध्यान रखा जाएगा, बल्कि वह जहां से भी बसों में अगर कहीं बीच रास्ते में एंट्री करना चाहते हैं तो उन्हें वहीं से पिक किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर वह कहीं रास्ते में उतरना चाहते हैं, तो यह कंडक्टर्स की जिम्मेदारी होगी कि बस वहां रुकवाकर उन्हें वहां से उतारे। इसके साथ सभी स्टॉपेज पर बुजुर्ग पैसेंजर्स को पहले पिक करना होगा, उसके बाद सीटें खाली रहने की कंडीशन में दूसरे पैसेंजर्स को मौका मिलेगा।
सीनियर सिटीजन के सम्मान और उन्हें सुविधा मुहैया कराने को लेकर एक लेटर आया है। यहां पर पहले से सीनियर सिटीजन का ध्यान रखा जाता था, आगे भी रखा जाएगा।
- महेश चंद्र श्रीवास्तव, एआरएम, गोरखपुर डिपो