GORAKHPUR : रेलवे के महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा वेंस्डे को गोरखपुर में थे। इस दौरान नरमू के महामंत्री और ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के सहायक मंत्री केएल गुप्ता ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल और दूसरे मंडल में रेलवे की गिरती साख और चरमराती व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि लगातार घट रही पैरा मेडिकल स्टाफ की तादाद की वजह से यहां क्वालिटी गिरती जा रही है, जिसकी वजह से रेलवे एंप्लाइज यहां इलाज कराने से भी कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी मुद्दों से सहमत हैं और इसके लिए नए डॉक्टर्स को हायर किया जा रहा है। लोकल स्तर पर अच्छे हॉस्पिटल्स से संबंद्धता कराने के लिए यूनियन की मदद की जरूरत है। इस दौरान नरमू के ओंकार सिंह, संजय त्रिपाठी, विनोद कुमार गुप्ता, बीआर प्रतापति मौजूद रहे।