GORAKHPUR : नवरात्रि पर्व पर विंध्याचल धाम स्थित माता के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए गोरखपुर से विंध्याचल धाम के लिए पूजा स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है। कचहरी बस स्टेशन से राम नवमी तक रोजाना पांच बसें चलाई जाएंगी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय के अुनसार यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्पेशल बसों को चलाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। स्पेशल पूजा बसें गोरखपुर स्थित कचहरी बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। फिलहाल, स्पेशल बस सेवा शुरू हो गई है। रविवार से दिन में क्ख्, क्, ख् बजे, शाम को ब् बजे और रात 8 बजे विंध्याचल के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और संबंधित चालक और परिचालकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को रास्ते में कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।