- चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेंस, वहीं कुछ गाडि़यों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

GORAKHPUR : मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले के लिए रेलवे ने भी स्पेशल इंतजाम किए हैं। यहां दर्शन के लिए आने वाले पैसेंजर्स को कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पेशल ट्रेंस चलाने के साथ ही कुछ पैसेंजर्स ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। वहीं एक जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को कुछ स्टेशन पर बढ़ा दिया है।

नौतनवां और बढ़नी के लिए स्पेशल ट्रेन

मेले को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से नौतनवां और गोरखपुर से बढ़नी के बीच स्पेशल ट्रेंस चलाने का डिसिजन लिया है। गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवां तक क्फ् से क्भ् जनवरी तक अप और क्ब् से क्म् जनवरी तक डाउन ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेंस को गोरखपुर-बढ़नी और गोरखपुर-नौतनवां के बीच आने वाले सभी स्टेशंस पर क् मिनट रोका जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर से नौतनवां के बीच चलने वाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेन में क्फ् से क्म् जनवरी के बीच चार-चार जनरल सेकेंड क्लास के एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। वहीं क्भ्0क्9/क्भ्0ख्0 गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर एक्सप्रेस का क्ब् से क्म् जनवरी तक नकहा, मानीराम और कैंपियरगंज स्टेशंस पर एक मिनट एक्स्ट्रा रुकेंगी।