- जिले के ब्लाकों पर 20 जनसभा करके बताएंगे सरकार की उपलब्धियां

- बिजली चेकिंग में कर्मचारियों के गलत रवैये का विरोध कर रहे हैं कार्यकर्ता

GORAKHPUR: किस जिले में कौन से अधिकारी तैनात रहेंगे और कौन नहीं। यह सरकार तय करती है। गोरखपुर में अपराध कम हैं और जो थोड़े बहुत अपराध हो रहे हैं उन्हीं को रोकने के लिए बार-बार एसएसपी बदले जा रहे हैं। यह बातें सैटर्डे को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ। मोहम्मद मोहसिन खा ने कही। वह 7 फरवरी से क्9 फरवरी तक जिले के सभी ब्लाकों में जनसंपर्क सभाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता कर रहे थे। 7 फरवरी से उरूवा ब्लॉक से सपा की जनसंपर्क सभा शुरू होगी और क्9 फरवरी को सहजनवां के पिपरौली बाजार में समाप्त होगी। उसके बाद ख्ख् फरवरी को पूर्व जिलाध्यक्ष स्व। दीप नारायण यादव की पुण्यतिथि और जनसंपर्क सभा की समाप्ति के पर एक बड़ी जन सभा की जाएगी। बिजली विभाग की चेकिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चेकिंग में बिजली विभाग के कर्मचारी अब पब्लिक का उत्पीड़न करने में जुट गए हैं। इसी का पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। चेकिंग में अगर ईमानदारी नहीं दिखाते हैं तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।