- एसपी सिटी ने जांची मातहतों की सक्रियता

- फ्रंट पर आकर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

GORAKHPUR:

किसी भी मामले की सूचना पर कार्रवाई में देरी महंगी पड़ेगी। थाने में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर थानेदार सीधे जिम्मेदार होंगे। किसी दूसरे के जिम्मे काम को टालकर थानेदार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं पाएंगे। संडे की छुट्टी के बावजूद एसपी सिटी हेमंत कुटियाल दफ्तर में बैठे। एसपी सिटी ने मातहतों की सक्रियता की जांच की।

क्विक रिस्पांस नहीं दिया तो कार्रवाई

संडे को एसपी सिटी दफ्तर में मुस्तैद नजर आए। उन्होंने एक-एक कर सभी थाना प्रभारियों से बात की। सेट पर आने के लिए सबको काल किया। सबका रिस्पांस जानने के बाद कड़े लहजे में हिदायत दी। कहा कि किसी भी मामले की सूचना पर पुलिस फौरन कार्रवाई करे। क्योंकि क्विक रिस्पांस बेहद जरूरी है। थानों से मांगी गई सूचना देने में कोई लापरवाही न की जाए। थानों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए सीधे तौर पर थानेदार ही जिम्मेदार होंगे।

व्हीकल चोरी को लेकर दिखाई गंभीरता

सिटी में लगातार बाइक और फोर व्हीलर की चोरी हो रही है। सैटर्डे नाइट चोरों ने दो जगहों से फोर व्हीलर ले जाने की कोशिश की। एक मैरेज हाल से फोर व्हीलर चुराने में चोर कामयाब रहे। बिहार प्रांत के रजिस्ट्रेशन नंबर की व्हीकल लेकर बदमाश फरार हो गए। दूसरी व्हीकल के चोरी होने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई तो छोड़कर भाग निकले। एसपी सिटी ने किसी भी हाल में चोरी रोकने का निर्देश दिया।

सिटी में पुलिसिंग को चुस्त किया जा रहा है। व्हीकल चोरी की घटनाएं चुनौती बन रही है। ऐसा लग रहा है कि कई गैंग्स एक्टिव हैं। उन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को एक्टिव किया गया है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी