- व्हीकल चेकिंग के दौरान किया था हंगामा
- शांति भंग की आशंका में पुलिस ने किया चालान
GORAKHPUR: व्हीकल चेकिंग के दौरान बवाल करना प्रबुद्ध नेताओं को महंगा पड़ा। कैंट पुलिस ने दोनों नेताओं का शांति भंग में चालान कर दिया। तमाम पैरवी के बाद भी दोनों को कैंट थाने में रात बितानी पड़ी। रजिस्ट्रेशन पेपर के अभाव में पुलिस ने बाइक सीज कर दी। पुलिस की कार्रवाई से सपा नेताओं के समर्थक काफी परेशान रहे।
पेपर मांगने के दौरान चौराहे पर किया हंगामा
सैटर्डे इवनिंग इंदिरा बाल विहार तिराहे पर पुलिस व्हीकल चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने वेस्ट बंगाल के रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक को रोका। बाइक चला रहे युवक ने खुद को सपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का नेता बताया। पुलिस ने हर हाल में पेपर दिखाने को कहा तो कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर कुछ अन्य लोग आ गए। काफी देर तक चौराहे पर पुलिस से कहासुनी होती रही। आरोप है कि नेताओं ने पुलिसवालों को देख लेने की धमकी तक दे डाली। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने हस्तक्षेप किया। हंगामा कर रहे नेताओं को कैंट पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। जानकारी होने पर तमाम लोग उनकी पैरवी में जुट गए।
शांति भंग में हुआ चालान, थाने में गुजरी रात
चौराहे पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों से भिड़ंत नेताओं को भारी पड़ी। पुलिस ने सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के नेता विश्वजीत उर्फ सोनू और राहुल सिंह का शांति भंग में चालान कर दिया। दोनों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न हो इसके लिए तमाम जुगाड़ लगाए गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दबाव की वजह से दोनों का सिर्फ शांति भंग में चालान हुआ। वरना ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी से चौराहे पर विवाद करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने का मामला भी दर्ज होता।
राहुल सिंह और विश्वजीत उर्फ सोनू का शांति भंग में चालान किया गया। बाइक का कोई कागज नहीं होने से सीज कर दी गई।
श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर, थाना कैंट