- खजनी में ड्राइवर की हत्या का मामला
- परिजनों को मिलेगी सरकारी सहायता
GORAKHPUR: कटघर निवासी ड्राइवर मुराली मर्डर कांड की जांच एसपी ग्रामीण खुद करेंगे। उनके निर्देश पर पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हुई। सोमवार को ड्राइवर के परिजनों संग पहुंचे गांव के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि खजनी पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। हिरासत में लिए गए दो अभियुक्तों को अभी तक जेल नहीं भेजा गया।
खेत में मिली थी डेड बॉडी
खजनी के कटघर का मुराली ड्राइवर था। वह अपने परिचित कबाड़ी राजू की गाड़ी चलाता था। चार बेटियों और दो बेटों का बोझ होने के बावजूद उसने कभी तनख्वाह नहीं ली। खुराकी लेकर वह गाड़ी चलाता रहा। 23 फरवरी की सुबह मुराली की डेड बॉडी लावारिस हाल मिली। उसके सिर और सीने पर चोट के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांगी। लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। कबाड़ी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई।
जेल भेजने की कर रहे मांग
आरोप है कि दो नामजद अभियुक्तों को खजनी पुलिस ने अरेस्ट किया। लेकिन उनको जेल नहीं भेजा। तीन नामजद आरोपी कस्बे में घूम रहे हैं। पीडि़त परिवार के लोगों को सरकारी मुआवजा नहीं दिया गया। सोमवार को पीडि़त परिवार के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे, लेकिन एसएसपी के मौजूद न होने से सभी एसपी ग्रामीण के पास गए। एसपी ग्रामीण से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। पीडि़त परिवार को मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाने को कहा।
इस मामले में सीओ जांच कर रहे हैं। लेकिन मैं खुद व्यक्तिगत रूप से इसकी पड़ताल करुंगा। पीडि़त परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी। इसकी कानूनी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण