गोरखपुर (ब्यूरो)। इससे पहले चिलुआतला थाना अंतर्गत सोनबसरा में एक रिपोर्टिंग चौकी खोलने का भी अब नोटिफिकेशन जारी हुआ था। अभी भवन न मिल पाने से यह चौकी नहीं खुल पाई थी। वर्तमान में अब इसे ही थाने का स्वरूप दिया जा रहा है। बालापार-टिकरिया रोड पर सोनबरसा में इसके लिए जमीन मिल गई है। यहीं थाने का निर्माण होने वाला है। जनता को पुलिस के काफी करीब करने के लिए पिछले छह सालों में गोरखपुर कई बदलाव हुए हैं।
गीडा का निर्माण जारी
उद्यमियों की मांग को देखते हुए गीडा थाना तथा शहर में रामगढ़ताल थाना और एम्स थाने का नोटिफिकेशन कराया गया। तीनों थाना वर्तमान में काम कर रहे हैं हालांकि गीडा और रामगढ़ताल थाने के भवन का निर्माण अभी जारी है। हालांकि, उसी समय चिलुआताल के एक इलाके में रिपोर्टिंग चौकी का भी नोटिफिकेशन जारी किया गया था। सोनबसरा के नाम की इस चौकी में नौ ग्राम पंचायतों को भी शामिल कर लिया गया था। हालांकि अब उसी को थाने का स्वरूप दिया जा रहा है। इसमें चिलुआताल के अलावा गुलरिहा और पीपीगंज थाना क्षेत्र का कुछ हिस्सा जोड़ा जा सकता है।
शांति-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने के लिए सोनबरसा नाम से नए थाने का सृजन करने का निर्णय शासन ने लिया है। यह थाना वर्तमान चिलुआताल थाने के सोनबरसा और उसके आस-पास के इलाकों को मिलाकर बनाया जाएगा। थाने पर पदों के सृजन के लिए आवश्यक कार्रवाई का एसएसपी गोरखपुर को निर्देश दिया गया है।
- अखिल कुमार, एडीजी जोन