- मध्यप्रदेश बॉर्डर तक चलने वाली पहली बस सेवा
- वाराणसी जाने वाली जनरथ शक्तिनगर तक जाएगी
GORAKHPUR: मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों के लिए गोरखपुर रीजन से पहली एसी बस सेवा शुरू हो गई है। सोनौली से शक्तिनगर वाया गोरखपुर एसी बस जनरथ आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, रेनुकोट होते हुए चल रही है। गोरखपुर रीजन से शक्तिनगर के लिए बसें नहीं चल रही थीं, लेकिन सोनौली से वाराणसी शुरू हुई जनरथ एसी बस सेवा को शक्तिनगर तक बढ़ा दिया गया है। सोनौली से बस शाम साढ़े चार बजे चलकर साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। नौ बजे यहां से चलकर साढ़े चार बजे वाराणसी पहुंचेगी और सुबह पांच बजे शक्तिनगर के लिए रवाना होगी। सोनौली से शक्तिनगर का किराया 810, राबर्टगंज का 624, वाराणसी का 460 और सोनौली से गोरखपुर का 159 रुपये है।
नेपाल में यूपी रोडवेज की धूम
यूपी रोडवेज की ओर से इस सेवा को शुरू करने से यहां के साथ ही नेपाल के पैसेंजर्स को भी राहत मिल रही है। इसे देखते हुए नेपाल के भैहरवां रेडियो पर सोनौली से चलनी वाली बसों की जानकारी का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ताकि नेपाली पैसेंजर्स को बसों की टाइमिंग आदि से संबंधित किसी भी तरह की उलझन न हो। इतना ही नहीं इस व्यवस्था से नेपाली पैसेंजर्स के साथ होने वाली ठगी बंद हो जाएगी।
वर्जन
गोरखपुर रीजन से पहली एसी बस शक्तिनगर के लिए चलाई जा रही है। जो सोनौली से शक्तिनगर के लिए वाया गोरखपुर चल रही है। इससे मध्यप्रदेश जाने वाले भारत व नेपाल के पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
- महेश चंद, एआरएम, सोनौली डिपो