- मनी एक्सचेंजर के मर्डर का मामला

- एक प्रापर्टी डीलर भी पुलिस राडार पर

GORAKHPUR : गोरखपुर ओवरब्रिज पर मनी एक्सचेंजर की हत्या के मामले में सपा की महिला नेता के बेटे से पूछताछ हुई। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने सपा नेता के बेटे को उठाया था। करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद उसको छोड़ा गया। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने एक प्रापर्टी डीलर को भी राडार पर लिया है। हालांकि पुलिस के पास ऐसा कोई सुराग नहीं जिससे वारदात की तह तक पहुंचा जा सके। मर्डर में लूट के अलावा दूसरी वजहों की तलाश पुलिस कर रही है।

बदमाशों ने मारी थी गोली

मूल रूप से उनवल, खजनी निवासी हरिवंश यहां गोरखनाथ स्थित पुराना गोरखपुर माली टोले में घर बनवा कर रहते थे। बैंक रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच के सामने सड़क के किनारे तख्त लगा कर कटे-फटे नोट बदलने का धंधा करते थे। 14 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके वह घर लौट रहे थे। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर दो बदमाशों ने उनको गोली मार दी। उनके स्कूटर से रुपयों से भरा बैग निकालकर पैदल भागने लगे। पब्लिक के जुटने पर बदमाश नकदी नहीं ले जा सके। घायल हाल मनी एक्सचेंजर को छात्रसंघ चौराहा के पास नर्सिग होम में एडमिट कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

हत्या करना था मकसद

पुलिस ने पहले माना कि लूट के इरादे से कारोबारी को गोली मारी गई। बाद में जांच पड़ताल से सिर्फ हत्या का मोटिव समझ में आया। इसके आधार पर पुलिस ने कई लोगों का मोबाइल ट्रैक किया। कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस ने सपा की महिला विंग से जुड़ी एक वरिष्ठ पदाधिकारी के बेटे को पूछताछ के लिए उठाया। करीब चार घंटे तक उससे बातचीत की। इसके अलावा एक आरा मिल मालिक के बेटे को पुलिस तलाश रही है। वह पहले भी चेन स्नेचिंग में जेल जा चुका है। पुलिस ने एक प्रापर्टी डीलर को भी निशाने पर लिया है।

मामले के खुलासे में पुलिस जांच कर रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। कोई ठोस सुराग मिलने पर पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

लव कुमार, एसएसपी