गोरखपुर (ब्यूरो)।पड़ोसियों के मुताबिक, बेटा शराब का आदि है। वह शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद करता है और अपनी पत्नी को भी पीटता है।
पत्नी संग फरार हुआ बेटा
पड़ोसियों ने बुजुर्ग मां-बाप को पिटता देख इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन, पुलिस जब तक पहुंची, बेटा अपनी पत्नी संग घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल पिता को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है।
अभी पुलिस को नहीं मिली तहरीर
वहीं, पुलिस आरोपी बेटी की तलाश कर रही है। घटना खजनी इलाके के महुआ डाबर बरडाड गांव की है। थाना प्रभारी खजनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया, फिलहाल परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब का आदि है आरोपी बेटा
खजनी इलाके के महुआ डाबर बरडाड गांव के रहने वाले रामकेवल साहनी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि, बड़ा बेटा मोती साहनी अभी लुधियाना रहता है। वहीं, दूसरा भोला साहनी दुबई में रहता है। छोटा बेटा महेश अपनी पत्नी के साथ घर रहता है। वह नशे का आदी है। शराब के नशे में वह अक्सर परिवार में विवाद करने के साथ ही पत्नी को पिटता रहता था।
मां ने शराब पीने से मना किया तो पीटने लगा
सोमवार की रात महेश शराब के नशे में धुत था। शराब पीने से मना करने पर उसका मां-बाप के के साथ विवाद हो गया। इस दौरान महेश ने अपना आपा खो दिया और डंडे से अपनी मां परमा देवी (58) की पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। पत्नी को बेटे से पीटता देख पिता रामकेवल (62) छुड़ाने के लिए आगे आए तो महेश ने पिता पर भी हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिता की हालत भी नाजुक
इस बीच आसपास के लोग भी जुट गए और पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही महेश पत्नी संग घर से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल ले गई। जहां, डॉक्टरों ने परमा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, रामकेवल की हालत गंभीर देख उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रामकेवल की हालत भी नाजुक बनी हुई है।