- 19 गांवों में जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा लगवा रहे सोलर लाइट्स
GORAKHPUR: गांवों में बिजली की समस्या को देखते हुए सोलर लाइट सबसे अच्छा विकल्प है। इसको देखते हुए वार्ड 61 के जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा 19 गांवों में सोलर लाइट लगवा रहे हैं। विनय वर्मा ने बताया कि सभी 19 ग्राम सभाओं में पांच-पांच सोलर हाईमास्ट लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शासन ने नहीं दिया रिस्पांस
विनय वर्मा के अनुसार, उन्होंने तीन महीने पहले शासन को गांवों को सोलर लाइट से रोशन करने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद अपने खर्चे से उन्होंने इन गांवों में सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एक कंपनी से अनुबंध हुआ है। वह कंपनी पांच साल तक इस सोलर लाइट्स का रखरखाव भी करेगी।
इन गांवों में लेंगे सोलर लाइट्स
वस्तुपार, उचेर, तिहरा खुर्द, हरैया, गिरधरपुर दूबे, गजपुर, राउतपार, बांसपार, चंवरिया बुजुर्ग, चंवरिया खुर्द, माहोपार, हरपुर, जगन्नाथपुर, कौड़ीराम, पांडेयपार, पकड़ी दूबे, कोठा, मिश्रौली व चिउटहा वसावनपुर