- आज से दो बार बुक होगा तत्काल टिकट

- 10 बजे से एसी के लिए होगा रिजर्वेशन, 11 बजे से नॉन एसी पैसेंजर्स को मिलेगा मौका

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : ट्रेंस में लगातार बढ़ रही भीड़ और इसकी वजह से लगातार कम हो रहे कंफर्म टिकट के चांसेज ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। ऐसे में तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम ने पैसेंजर्स को थोड़ी राहत दी, लेकिन वह सिस्टम भी फेल हो गया। सभी क्लासेज के टिकट एक साथ होने की वजह से पहले पहुंचने वालों को ही कंफर्म टिकट मिल पाता है। पैसेंजर्स की इस परमनेंट प्रॉब्लम को दूर करने के लिए रेलवे ने नई पहल की है। इसके तहत अब एसी और नॉन एसी क्लासेज के टिकट एक साथ न बुक होकर अलग-अलग बुक होंगे। इससे एसी और नॉन एसी दोनों ही तरह के पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिलने के चांसेज बढ़ जाएंगे।

दो बार बुक होगा तत्काल टिकट

रेलवे के तत्काल में लागू नए सिस्टम के मुताबिक अब तत्काल टिकट 10 बजे और 11 बजे दो बार बुक होंगे। इसमें पहले घंटे यानि 10 से 10.30 बजे के बीच नए सिस्टम के मुताबिक सिर्फ एसी क्लासेज के टिकट बुक किए जाएंगे। वहीं 11 से 11.30 बजे तक नॉन एसी क्लासेज के तत्काल टिकट बुक होंगे। यह सभी टिकट जर्नी डेट से एक दिन पहले बुक कराए जा सकेंगे।

टिकट एजेंट्स को नहीं मिलेगा मौका

रेलवे की इस नई पहल का फायदा सिर्फ पैसेंजर्स को ही होगा। वह इसलिए कि रेलवे ने टिकट बुकिंग टाइमिंग के पहले आधे घंटे एजेंट्स को बुकिंग करने पर रोक लगा दी है। इसके तहत वाईटीएसके, आरटीएसके, आईआरसीटीसी सभी तरह के टिकट एजेंट्स को बुकिंग से दूर रखा है। इसमें जनरल बुकिंग स्टार्ट होने के दौरान सुबह 8 से 8.30 तक, तत्काल एसी की बुकिंग के दौरान 10 से 10.30 तक और तत्काल नॉन एसी की बुकिंग के दौरान 11 से 11.30 तक सभी एजेंट्स पर रोक रहेगी।

रेलवे ने पहले दिन के लिए कसी कमर

तत्काल को लेकर नया रूल 15 जून से लागू हो रहा है। इसके लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कमर कस ली है। एसी और नॉन एसी के लिए अलग-अलग टोकन एलॉट किए गए हैं, जिससे कि कोई प्रॉब्लम न आए। एरिया मैनेजर जेपी सिंह गोरखपुर पीआरएस सेंटर पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं बाकी जगह उन्होंने इंस्पेक्टर्स की ड्यूटी लगा दी है, जिससे पैसेंजर्स को किसी तरह की प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।

जुलाई से तत्काल में भी रिफंड

रेलवे ने पैसेंजर्स को जहां एक नई सुविधा दी है, वहीं तत्काल में एक बड़ा फेरबदल भी किया है। एक जुलाई से रेलवे तत्काल टिकटों में भी कैंसिलेशन पर 50 परसेंट किराया वापस करेगा। इससे पहले टिकट कैंसिल कराने की कंडीशन में एक भी पैसा वापस नहीं मिलता था। रेलवे के इस फैसले से बड़ी तादाद में पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। वहीं उन पैसेंजर्स का डर भी कुछ कम होगा, जो रिफंड न होने की वजह से तत्काल टिकट कराने से डरते थे।