- एक एसएमएस से मोबाइल पर मिलेगी ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी की डिटेल
- डीएल व गाड़ी के पेपर में फर्जीवाड़े को देखते हुए आरटीओ की व्यवस्था
- आई एक्सक्लूसिव
utkarsh.srivastava@inext.co.in
ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए आरटीओ ने बड़ा कदम उठाया है। आरटीओ ने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है, जिससे सिर्फ एसएमएस के जरिए लाइसेंस के सही या गलत होने की पुष्टि हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है। उस नंबर पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भेजते ही लाइसेंस धारक का पूरा इतिहास आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। यानी अब सिर्फ एक एसएमएस ड्राइवर की पूरी पोल खोलकर रख देगा।
नहीं बना सकेंगे फेक पेपर
आरटीओ अधिकारियों का मानना है कि इससे गाड़ी के फर्जी कागजात व फर्जी डीएल लेकर चलने वाले बच नहीं सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि कई बार चोरी आदि की गाड़ी का फर्जी पेपर तैयार कर उन्हें बेच दिया जाता है। इससे विभाग की लगातार बदनामी हो रही है। इसे देखते हुए आरटीओ की ओर से इन दो नई व्यवस्थाओं की शुरुआत की गई है।
नहीं झोंक सकेंगे आंखों में धूल
आम तौर पर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का खूब इस्तेमाल होता है। वाहन चालक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर बच जाते हैं। इतना ही नहीं आईडी व एड्रेस प्रूफ के लिए भी फेक डीएल का खूब प्रयोग होता है। लेकिन आरटीओ की इस नई पहल से अब ऐसा कर पाना संभव नहीं होगा। डीएल पर शक होते ही कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से एक एसएमएस करके उसकी हकीकत जान सकता है।
ऐसे मिलेगी डिटेल
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक डीएल के सही या गलत होने की पुष्टि करने के लिए अपने मोबाइल से SARRDL लिखकर 8790499899 पर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा अगर किसी गाड़ी की डिटेल जाननी हो तो इसके लिए अपको अपने मोबाइल से VAHAN स्पेस गाड़ी नंबर लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा। मैसेज सेंट होते ही महज कुछ सेकेंड्स के अंदर आपके मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी की पूरी डिटेल होगी।
----------------
पब्लिक की सुविधा के लिए इस व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इससे एक एसएमएस के जरिए किसी भी गाड़ी की डिटेल व ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल मिल जाएगी।
- एम अंसारी, आरटीओ