- खजनी एरिया के भिटहा गांव की घटना

- आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

GORAKHPUR: खजनी एरिया में ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही से आठ साल की बच्ची रोटावेटर में फंसकर टुकड़े-टुकड़े कट गई। मामले को छिपाने के लिए आरोपी ड्राइवर बच्ची की डेड बॉडी को बोरे में भरकर आमी नदी में फेंक आया। रात में बच्ची के घर ना पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। ड्राइवर के बताने पर नदी में फेंकी डेड बॉडी निकालकर परिजन थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

बच्चों को देखकर बैठी मासूम

भिटहा निवासी ओंकार चौरसिया बुधवार को ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत जोतने गया। गांव के देवेंद्र का बेटा लकी और अनिल की बेटी मानसी ट्रैक्टर पर बैठे थे। उनको देखकर उसी गांव के अनिल चौरसिया की आठ साल की बेटी आराध्या रोटावेटर पर जाकर बैठ गई। उस पर ध्यान दिए बिना ड्राइवर ने ट्रैक्टर चला दिया। रोटावेटर में फंसी आराध्या खेत में गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गई।

बोरे में भरकर फेंकी डेड बॉडी

गुरुवार की सुबह अनिल चौरसिया बोरे में भरी डेड बॉडी के टुकड़े लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को बताया कि मौत के बाद ड्राइवर ने उन लोगों को सूचना नहीं दी। रात में काफी प्रयास के बाद बोरा नदी में फेंकने की बात स्वीकार की। अनिल की सूचना पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दूसरे की जान खतरे में डालने, बच्ची कीहत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।