- राजघाट एरिया के शाहपुर में बनाया ठिकाना
- कारोबार बंद करने की चेतावनी कर रही थी अनसुना
GORAKHPUR: सिटी में स्मैक की सबसे बड़ी कारोबारी पंडिताइन जेल में रहेगी। वह अपने घर से स्मैक का कारोबार कर रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसको रंगेहाथ दबोच लिया। पंडिताइन के साथ उसका पति हरिनाथ भी पकड़ा गया। दोनों के पास से 50-50 ग्राम पुडि़या स्मैक बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पंडिताइन को दीवान ने स्मैक का कारोबारी बनाया था।
स्मैक खरीदने के बहाने पहुंची पुलिस
शाहपुर एरिया के खरैया पोखरा, मीर कालोनी में पंडिताइन उर्फ किशुन कुमारी का घर है। पति हरिनाथ पांडेय के साथ मिलकर वह स्मैक का कारोबार करती है। इसकी शिकायत एसएसपी को मिल रही थी। एसएसपी ने सीओ कैंट अतुल सोनकर को कार्रवाई का निर्देश दिया। फ्राइडे मार्निग एसओ शाहपुर अनिल उपाध्याय की टीम लेकर सीओ पंडिताइन के घर पहुंचे। बिना वर्दी पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से स्मैक खरीदा। पुडि़या मिलने पर पुलिस ने पंडिताइन को दबोच लिया। पंडिताइन का पति हरिनाथ भी पकड़ा गया।
राजघाट से लेकर शाहपुर तक फैलाया जाल
सिटी में स्मैक के कारोबार को लेकर पंडिताइन को लोग जानते हैं। राजघाट में हावर्ट बंधे पर स्मैक बेचने वाली पंडिताइन ने शाहपुर में अपना नया ठिकाना बना लिया। पुलिस का कहना है कि वह अपने घर से कारोबार करने लगी। शाहपुर पुलिस उसको वर्ष 2014 में जेल भेज चुकी है। उसका पति हरिनाथ पांडेय तीन बार जेल जा चुका है। दो माह पूर्व पुलिस ने पंडिताइन को स्मैक का धंधा बंद करने की चेतावनी दी। बावजूद उसकी हरकतें जारी रहीं। पुलिस का कहना है कि पिछले मंथ में असुरन चौक के पास खाली पड़े प्लाट में एक युवक की हत्या स्मैक के बंटवारे को लेकर हुई थी। स्मैक पीने के विवाद में हुए मर्डर के लिए लोगों ने पंडिताइन को जिम्मेदार ठहराया। इस शिकायत पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
वर्दी की सरपरस्ती में बढ़ा गया कारोबार
पंडिताइन को स्मैक का कारोबारी पुलिस ने बनाया। यह राज उसने खुद एसएसपी से शेयर किया। फैजाबाद की मूल निवासी पंडिताइन सालों से सिटी में स्मैक बेच रही है। करीब 14 साल पहले वह हार्बट बंधे पर रहती थी। बच्चों के पालन पोषण में प्रॉब्लम होने लगी। पंडिताइन ने कहा कि तब राजघाट में तैनात दीवान ने उसको स्मैक बेचने की सलाह दी। राजघाट में पप्पू कबाड़ी स्मैक का बड़ा कारोबारी है। पंडिताइन ने स्मैक बेचना शुरू किया तो वह मुखबिरी करने लगा। इससे पंडिताइन को काफी नुकसान होने लगा। इसके बाद पंडिताइन ने पुलिसवालों से दोस्ती गांठी। दीवान की मदद से वह स्मैक के कारोबार में जम गई। कुछ साल पहले पंडिताइन ने सिटी के फेमस होटल से बेटी की शादी की। तब तमाम वर्दी वाले भी मेहमान बनकर पहुंचे थे।
पंडिताइन के स्मैक बेचने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। कार्रवाई में अपने पति के साथ रंगेहाथ स्मैक बेचते पकड़ी गई। स्मैक का कारोबार बंद कराने के लिए अभियान चलाएगी।
प्रदीप कुमार, एसएसपी