- बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के नेतवार के पास हुई घटना
DERVA BAZAR:
बड़हलगंज कोतवाली के नेतवार गांव के पास रविवार को सुबह एक ट्रक और रोडवेज की अनुबंधित बस में टक्कर हो गई। बस के चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
देवरिया डिपो की बस
देवरिया डिपो की अनुबंधित मिनी बस रविवार को सुबह देवरिया जा रही थी। सुबह 7 बजे नेतवार गांव के पास पहुंची थी कि अचानक सामने से उसी साइड में बरहज से ट्रक आ गया। ट्रक से बचने के लिए बस ने वाहन को एकदम बायें कर लिया। इसी दौरान बस से बचने के लिए ट्रक ने भी उसी साइड में वाहन कर दिया। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
गड्ढे में पलटने से बची
बस के चालक ने ट्रक से बचने के लिए वाहन को काफी किनारे कर लिया था। सटे कई फुट गहरा गड्ढा है। गनीमत रही कि टक्कर के बाद बस गड्ढे में नहीं पलटी वरना हादसा बड़ा हो सकता था। हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। चालक के साथ ही आगे के हिस्से में बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। उधर टक्कर के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग गया। घायलों में अखिलेश चौहान गारम बहादुरपर थाना खुखुंदू देवरिया, अजय प्रताप सिंह हाटा भलुवनी , मोहन लाल गुप्ता, रुपई खुखुदू, राज कुमार बरहज घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। डॉक्टर ने अखिलेश को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कोट
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। अभी इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
- चौथी राम यादव, थाना प्रभारी, बड़हलगंज
----------
नशे में धुत कार चालक ने डिवाइडर में ठोंका
KUSAMHI BAZAR:
खोराबार क्षेत्र के भैसहां ढोढरा बनिया टोला के पास रविवार को फोरलेन पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोग पास गए तो पता चला कि चालक और सवार अन्य चार लोग नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुति कार सहजनवां से हाटा की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। खाली फोरलेन पर ड्राइवर ने अचानक डिवाइडर में टक्कर मार दी। कार में बियर व शराब की बोतलें पड़ी थीं और सभी सवार नशे में धुत थे।