- नशा पिलाकर रोजाना कराते चोरी

- बात सुनकर भौंचक रह गए डीएम

GORAKHPUR: डीएम साहब, मेरे बेटे को जेल भेज दीजिए। वरना इसके साथ कुछ हो जाएगा। मैं दिन भर ठेला लगाता हूं। मेरे बेटे की जिंदगी आप के हाथ में है। छोटे काजीपुर निवासी गुलाब यह फरियाद लेकर डीएम के सामने पहुंचा। उसके साथ उसका 11 साल का बेटा श्रवण भी था। फरियादी की बात सुनकर डीएम भी भौंचक रह गए। फरियादी का प्रार्थना पत्र एडीएम सिटी को देकर उन्होंने इसका समुचित उपाय सुझाने को कहा।

नशा देकर मिथुन कराता है चोरी

गुलाब ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके तीन बेटे हैं। कहा कि वह ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार चलाता है। लेकिन उसके छोटे बेटे से कुछ लोग चोरी कराते हैं। महुई सुघरपुर निवासी मिथुन उसके साथ कई अन्य बच्चों को सुलेशन पिलाकर चोरी कराता है। मना करने पर वह जानमाल की धमकी देता है। नशे की लत में बच्चे मिथुन के पीछे-पीछे घूमते हैं।

बाल सुधार गृह में रहेगा सुरक्षित

परेशान हाल पिता ने कहा कि उसके बेटों को नशे की लत लगाकर चोरी कराने से परिवार पर संकट खड़ा हो गया है। नशे की हालत में चोरी करते हुए उसका मंझला बेटा पकड़ा जा चुका है। नशा कराने वाले उसके छोटे बेटे को खराब देंगे। इसलिए उसके बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया जाए। वहां कम से कम वह सुरक्षित तो रहेगा। गुलाब ने बताया कि उसका मंझला बेटा पहले से बाल सुधार गृह में है।