- एडीजी से न्याय की उम्मीद में उमड़े फरियादी
- मातहतों को कार्रवाई का निर्देश देकर पूरी कर गए जिम्मेदारी
GORAKHPUR: आईजी, डीआईजी, एसएसपी से निराश लोगों को एडीजी से काफी उम्मीद थी। एडीजी के आने की सूचना पर लोग पुलिस लाइन पहुंच गए। मीटिंग के बाद लोगों ने एडीजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने अपनी समस्याएं एडीजी के सामने रखीं। लेकिन हुआ वहीं जो जिसका अंदेशा पहले से था। एडीजी ने भी मातहतों को कार्रवाई का निर्देश देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। प्रेमियों के हाथों छली गई युवतियों ने एडीजी से शिकायत की। कहा कि पुलिसवाले उनके इज्जत की कीमत लगा रहे हैं। दूसरे पक्ष की तरफ से दबाव देकर समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस कहती है कि रुपए लेकर समझौता कर लो। आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकेगी।
इन लोगों ने एडीजी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
- कोतवाली एरिया में इलेक्ट्रानिक्स की शॉप पर हुई दो लाख की लूट, कागज कारोबारी से लूट और दवा कारोबारी के कर्मचारी से लूट के मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग की।
जटेपुर उत्तरी के स्वामीनाथ खरवार ने घर का सारा सामान उठा ले जाने की शिकायत की।
चिलुआताल के मुडि़या में डकैती के पीडि़तों ने गुहार लगाई।
सिटी के फेमस डॉक्टर के उत्पीड़न से परेशान युवती ने कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि ख्0 लाख में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
तिवारीपुर एरिया में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रेलवे में नौकरी पाने के बाद वह शादी से मुकर रहा है।
चिलुआताल एरिया के परमेश्वरपुर से आई महिला ने रेप के मामले में कार्रवाई की मांग की।
व्यापारी संगठनों ने भी की मुलाकात
पूर्वाचल उद्योग व्यापार मंडल, दवा विक्रेता समिति, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और थोक वस्त्र व्यवसायी समिति के लोगों ने भी एडीजी से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई।
वारंटी नेता को लेकर मचा हंगामा
एक सपा नेता भी एडीजी से मिलने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के बीच किसी ने कहा कि सपा नेता के खिलाफ वारंट जारी है। एक वारंटी कैसे यहां आकर अपनी फरियाद कर रहा है। यह सामने आने के बाद हंगामा होने लगा। पुलिसवाले कहीं पकड़ न लें। इस डर से सपा नेता धीरे से खिसक लिया। बताया जाता है कि तिवारीपुर एरिया के एक मामले में सपा नेता पर आरोप लगे हैं। हालांकि सपा नेता ने पूरे मामले को फर्जी बताया।
झाडृ लेकर तिवारीपुर थाना पर पहुंची महिलाएं
एक तरफ एडीजी कोतवाली थाना का इंस्पेक्शन कर रहे थे। तो दूसरी तरफ तिवारीपुर थाना का घेराव चल रहा था। ग्राम सुरक्षा समिति बहरामपुर की सैकड़ों महिलाएं झाड़ू लेकर थाने पर पहुंची। लोगों ने बहरामपुर में कच्ची शराब की भट्ठियां चलने पर आक्रोश जताया।