- मकान की नींव खोदने के दौरान मिले चांदी के सिक्के
- सिक्कों को सील कर एसडीएम ने सरकारी खजाने में जमा कराया
KHAJANI: खजनी ब्लाक के सिसई गांव में नींव की खोदाई के दौरान मजदूर को चांदी के सिक्के मिले। वह उन सिक्कों पर अपना हक जताने लगा.जिस पर मकान मालिक ने एतराज जताया। वे उसे अपनी पैतृक संपत्ति बताते हुए सिक्कों पर कब्जा करने लगे। मजदूर ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। एसडीएम खजनी ने सिक्कों को सीज कर सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।
आपस में भिड़े मालिक-मजदूर
सिसई गांव निवासी अनिल सिंह अपनी जमीन पर बाथरूम बनवाने के लिए नींव खुदवा रहे थे। खोदाई के दौरान दोपहर में एक बर्तन में रखे सिक्के कुदाल से टकरा गए। मजूदर ने खोद कर देखा तो चांदी के सिक्के निकले। इस दौरान काम कर रहे आसपास के मजदूर भी वहां एकत्र हो गए। किसी ने इसकी सूचना जमीन के मालिक अनिल सिंह को दे दी। सिक्कों पर कब्जे के लिए मजदूर और जमीन मालिक आपस में भिड़ गए। मकान मालिक ने जहां सिक्कों को अपने पूर्वजों का बताते हुए हक जताया, वहीं मजूदर ने खोदाई और पहले देखने के आधार पर हिस्सा मांगा। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों को थाने ले आई।
हजारों की कीमत के हैं सिक्के
जमीन से सिक्के मिलने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई। आसपास के लोग सिक्कों को देखने के लिए उमड़ पड़े। सिक्के थाने पहुंचे तो वहां भी भीड़ जुट गई। खोदाई में मिले चांदी के सिक्कों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि सिक्के देखने के बाद ही उसके कालखंड और कीमत का सही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
राजीव सिंह, एसओ खजनी
सभी 79 सिक्कों को सील करके सरकारी खजाने में रख दिया गया है। ये सिक्के 1903-04 के हैं। सिक्के किसके हैं, यह जांच का विषय है। सिक्कों की गुणवत्ता जांच अभी नहीं हो पाई है।
अभय मिश्रा, एसडीएम, खजनी
ऐसी सम्पत्तियों को सील करके एसडीएम सरकारी खजाने में जमा करेंगे। फिर पुरातत्विक विभाग से इन सिक्कों के संबंध में रिपोर्ट मांगेंगे। अगर पुरातत्विक विभाग इसे पुरातत्व की सम्पत्ति नहीं मानेगा तो जिसकी जमीन पर सिक्का मिला है, वह क्लेम कर सकता है।
अच्चयुता नंद शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता