-डीडीयूजीयू से एफिलिएटेड दो कॉलेजों में निर्धारित से अधिक सीटों पर प्रवेश का मामला
GORAKHPUR: निर्धारित से अधिक सीटों पर प्रवेश लेने के मामले में फंसे डीडीयूजीयू से एफिलिएटेड दो कॉलेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। कालेजों द्वारा भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न करने बाबत शपथ पत्र देने के बाद डीडीयू की प्रवेश समिति ने इनके प्रवेश को मान्यता देने का फैसला किया है। मामला महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज और गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कालेज का है, जहां इस सत्र में बीए में 99फ् और बीएससी में 800 सीटों पर प्रवेश लिए गए थे। कालेजों ने यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ग वृद्धि के लिए आवेदन मांगे जाने के बाद भी कोई आवेदन नहीं किया था, जबकि मनमाने ढंग से प्रवेश ले लिए। इस तरह करीब 800 से अधिक प्रवेश लिए गए। वहीं जब यूनिवर्सिटी प्रशासन की पड़ताल में मामला सामने आने के बाद इन स्टूडेंट्स के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा, तो कालेजों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद डीडीयू की प्रवेश समिति ने इन स्टूडेंट्स के प्रवेश को मान्यता देने का निर्णय लिया है।