GORAKHPUR: धीरे-धीरे पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है, मैच का रोमांच बढ़ता जा रहा है। फ्राइडे को दो मैच खेले गए। पहले मैच में जहां सिद्धार्थ नगर को ब् विकेट से हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरे मैच में आतिफ एकेडमी ने 9 विकेट के साथ शानदार जीत दर्ज की। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शीला स्पोर्ट्स एकेडमी पीपीएल टूर्नामेंट दो ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
अंकुर की बैटिंग से जीता आतिफ
सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर फ्राइडे को पहला मैच मेट्रो हॉस्पिटल और सिद्धार्थ नगर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर सिद्धार्थ नगर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर क्फ्9 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अश्विनी ने ख्भ् रन और अभिषेक ने ख्0 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी मेट्रो हॉस्पिटल की टीम ने राजू पाठक के नाटआउट म्7 रन की बदौलत क्9 ओवर में म् विकेट खोकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच आतिफ एकेडमी और देवनारायन एकेडमी पीपीगंज के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी पीपीगंज ने 9 विकेट पर क्ख्ब् रन बनाए। जवाब में उतरी आतिफ एकेडमी ने अंकुर के नाटआउट भ्ब् रन की बदौलत मैच 9 विकेट से जीत लिया।