- मंडी की शौचालय पर कब्जे का मामला
- जांच में छह व्यापारियों का नाम आया था सामने
GORAKHPUR: नवीन मंडी के शौचालय पर कब्जे के मामले में गुरुवार को मंडी समिति ने छह व्यापारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर दी है। अगर व्यापारियों ने इस नोटिस का जवाब व्यापारियों को नहीं दिया और साथ ही निर्धारित समय पर कब्जा नहीं हटाया, तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस मामले में मंडी प्रशासन सख्त हो चुका है और उन्होंने कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है।
कब्जा हटाने की कवायद शुरू
पिछले दिनों आई नेक्स्ट ने मंडी की शौचालय को बना दिया गोदाम की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर पर सज्ञान लेते हुए मंडी प्रशासन ने शुक्रवार को शौचालय पर कब्जा करने वाले छह कारोबारियों को नोटिस थमा दी है। गौरतलब है कि फल-सब्जी, नवीन गल्ला और मछली मंडी के शौचालय पर कब्जा रहा। खबर छपने के बाद मंडी प्रशासन ने मंडी निरीक्षण की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच के दौरान छह लोगों का नाम सामने आया। तीन दिन पहले जांच टीम ने रिपोर्ट मंडी प्रशासन को सौंप दी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद कब्जेदारों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है।
रिपोर्ट मिल चुकी है। कब्जेदारों को नोटिस दी गई है। नोटिस का जवाब नहीं मिली तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी।
सुभाष यादव, सचिव मंडी समिति