GORAKHPUR: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दवाइयों की कमी का संकट दूर नहीं हो पा रहा है। दवाइयों के साथ ही कॉटन और बैडेड भी खत्म होने के कगार पर है। शहर और ग्रामीण एरिया से आए मरीजों को प्रॉब्लम हो रही है। सेंटर ड्रग स्टोर में दवाईयों का टोटा एक बार फिर सामने आ गया है। दवाईयों की कमी के नाते मरीजों को बाहर से दवाईयां लेनी पड़ रही है। जिम्मेदार अफसरों को भी नहीं मालूम की कब तक दवाइयों को खेप आ जाएगी। एसआईसी एचआर यादव ने बताया कि इमरजेंसी के लिए पहले से ही दवाईयां मंगाई गई थी। किसी तरह लोकल पर्चेज पर काम चलाया जा रहा था। दवाइयों के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।