द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: मौसम की मार झेल रहे किसानों पर बिजली कहर बरपाने लगी है। सैटर्डे को पिपराइच एरिया में तारों की स्पार्किंग से करीब सात एकड़ फसल राख हो गई। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। फ्राइडे को शार्ट सर्किट से बड़हलगंज एरिया में फसल जली थी। सीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि इसके लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

शोला बनकर भड़की ट्रांसफर की चिंगारी

पिपराइच एरिया के उनौला, तलुआबाद और डिहवा सहित कई गांवों के सिवान में गेहूं की फसल पक कर तैयार है। मौसम खराब होने से किसान फसल काट नहीं सके। सैटर्डे मार्निग उनौला निवासी राजेश सिंह के खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ जिससे निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। हवा के झोंके से भड़की आग थोड़ी ही देर में फैल गई। राम उदार सिंह, प्रभुनाथ सहित कई लोगों की खेत में खड़ी फसल धू धू कर जलने लगी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। खुद भी किसी तरह से आग बुझाने की कोशिश में लग गए। पब्लिक ने एकजुटता दिखाकर आग को काबू कर लिया।