- सीएफएल से निकली चिंगारी

JUNGAL KAUDIA: चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार में सीएफएल बल्ब से निकली चिंगारी से सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में आग लग गई। आग से 10 लाख रुपए के सामान की क्ष्ति हुई है। त्योहार के कारण भीड़भाड़ होने से देर तक अफरातफरी मची रही। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी दुकान जल गई थी।

खाक हो गई दुकान

संतकबीरनगर जिले के मगहर निवासी दुर्गेश कुमार उर्फ पिण्टू मद्धेशिया की डोहरिया बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है। बुधवार को दोपहर में 1 बजे दुर्गेश कस्टमर्स को डील कर रहे थे। इसी दौरान दुकान के अंदर सीएफएल बल्ब टूटकर उनके ऊपर गिर गया। बल्ब से निकली चिंगारी से उनके कपड़ों में आग लग गई। उन्होंने अपना बचाव किया तब तक आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान के अंदर के कंस्टमर्स भाग गए। आसपास अफरातफरी मच गई। दुकानदार और लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि त्योहार के लिए दुकान सामानों से भरा था। जाडे़ के सीजन के लिए भी कपड़े आदि मंगा लिए थे। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपए नगद, मोबाइल, जनरेटर, इन्वर्टर समेत दुकान में रखे सभी सामान जल गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन वह काफी देर से पहुंचा।

बीच रास्ते से लौटी फायर ब्रिगेड

गोरखपुर पुलिस लाइंस से डोहरिया बाजार की दूरी 26 किमी। है। आसपास के क्षेत्र में एक फायर ब्रिगेड की स्थापना की मांग सहित श्रृंगार का सामान जल कर राख हो गया । आग इतनी भयावह थी कि दुकान का कोई भी सामान बचाया नही जा सका। आग लगने के तुरंत बाद फायर बिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचता आग पर स्थानीय लोगो ने काबू पा लिया था। आग बुझ जाने की सूचना पर फायर बिग्रेड बीच रास्ते से ही वापस लौट गया। गोरखपुर पुलिस लाइन्स से डोहरिया बाजार की दूरी लगभग 26 कि.मी। है। इस क्षेत्र मे जब भी आग लगती है। फायर बिग्रेड सही समय पर नही पहुंच पाता है। स्थानीय मनोज कुमार सिंह, रूदल सिंह ,संजय कुमार, अनूप कुमार दूबे, जबीउल्लाह ने नजदीक में फायर ब्रिगेड पोस्ट बनाने की मांग की है।