- नगर निगम पार्क में बैठक कर की तैयारी

- सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे गुहार, एकजुट हुए संगठन

GORAKHPUR : कोर्ट के फैसले ने शिक्षामित्रों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बैठक करके शिक्षामित्रों ने लड़ाई जारी रखने का एलान किया। शिक्षामित्रों ने कहा कि सोमवार से प्राइमरी स्कूलों में दो दिन के लिए तालाबंदी करेंगे। शिक्षामित्रों की मीटिंग में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षामित्रों की मदद का आश्वासन दिया। कहा कि सीएम से बात करेंगे ताकि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे की जोरदार पैरवी हो सके।

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे शिक्षामित्र

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्रों का समायोजन बतौर सहायक अध्यापक किया गया था। शनिवार को एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद कर दिया। इससे जिले के शिक्षामित्र भी प्रभावित हुए हैं। रविवार को नगर निगम पार्क में जुटे शिक्षामित्रों ने लड़ाई जारी रखने का एलान किया। लोगों ने तय किया कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की जोरदार पैरवी की जाएगी। शिक्षामित्रों ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर पीआईएल दाखिल हुई। क्योंकि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि समायोजन का फायदा प्रदेश सरकार उठा सके।

बैठक में शामिल हुए एमएलसी

शिक्षामित्रों की मीटिंग में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह हर स्तर से शिक्षामित्रों की मदद करेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जोरदार पैरवी की गुजारिश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों का पक्ष मजबूत तरीके से रखने की बात करेंगे। हताशा और निराशा में हो शिक्षामित्रों के साथ हो रही घटनाओं पर उन्होंने दुख जताया। कहा कि सभी शिक्षामित्र धैर्य बनाए रखें। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ और आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रामनगीना, संचालन अशोक चंद्रा ने किया। संघ महामंत्री मनोज यादव, उपाध्यक्ष शिवाजी सिंह, अविनाश शुक्ला सहित कई लोगों ने बैठक को संबोधित किया।

शिक्षामित्रों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में जोरदार पैरवी की जाएगी। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखकर न्याय की मांग की जाएगी। कोर्ट के फैसले से प्रदेश भर के शिक्षा मित्र हताश हैं। ऐसे में उनको धैर्य बनाकर रखना चाहिए।

देवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी