-लेट जगदीश नारंग कैशमनी क्रिकेट टूर्नामेंट

-शिवम ने उखाड़े 6 विकेट, धराशायी हुई आतिफ एकेडमी

GORAKHPUR: शिवम श्रीवास्तव की आग उगलती गेंदों के सामने आतिफ एकेडमी के बैट्समैन टिक न सके और शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने लेट जगदीश नारंग कैशमनी क्रिकेट टूर्नामेंट की विनिंग ट्राफी पर भी कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैटिंग करने उतरी आतिफ एकेडमी की टीम महज 89 रन पर सिमट गई।

ख्भ् ओवर में जीत लिया मैच

सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला थर्सडे को शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी और आतिफ एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर आतिफ एकेडमी ने पहले बैटिंग का फैसला किया। जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। पूरी टीम ख्म्.ब् ओवर में 89 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन प्रिंस शाही ने ख्9 रन बनाए। शीला एकेडमी की ओर से शिवम श्रीवास्तव ने शानदार बॉलिंग करते हुए म् खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी की टीम ने ख्भ्.फ् ओवर में ब् विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से संकटा प्रसाद ने ब्ब् रन, राहुल सिंह ने क्भ् रन बनाए। आतिफ एकेडमी की ओर से आकाश त्रिपाठी ने तीन विकेट लिया। मैच के चीफ गेस्ट कीर्तिनिधि पांडेय ने विनिंग टीम को 8 हजार रुपए और रनर टीम को भ् हजार रुपए का प्राइज दिया। इस मौके पर शफीक सिद्दीकी, सुनील राणा, महेंद्र गुप्ता, राकेश पाठक आदि मौजूद रहे।