- सैटर्डे को खेला गया सोमारी देवी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

- ब्वाएज में पंकज शुक्ला और ग‌र्ल्स में सुप्रिया पांडेय रही मैन ऑफ द सीरीज

GORAKHPUR : सोमारी देवी टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सैटर्डे को खेला गया। इस दौरान ब्वाएज कैटेगरी में खेले गए मुकाबले में शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने आतिफ एकेडमी को फ्8 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में खेले गए मैच में पाठक एलेवन ने लक्ष्य एकेडमी को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफ अपने नाम की। ब्वाएज में मैन ऑफ द सीरीज पंकज शुक्ला और ग‌र्ल्स में सुप्रिया पांडेय को दिया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ। अजीत मणि त्रिपाठी रहे। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी महेंद्र गुप्ता ने गेस्ट का वेलकम किया।

फ्8 रनों से जीती शीला एकेडमी

ब्वाएज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने सभी विकेट खोकर क्क्8 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अजित ले ख्9, शिवम ने ख्म् और संकटा ने क्ख् रनों की पारी खेली। आतिफ एकेडमी की ओर से राहुल, प्रिंस और मनीष को ख्-ख् विकेट मिले। जवाब में बैटिंग करने उतरी आतिफ एकेडमी की पूरी टीम 80 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से विनायक ने ख्8, यश ने क्क् और राहुल ने क्ख् रनों का योगदान किया। बाकी कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका।

पाठक एलेवन ने लक्ष्य को धोया

ग‌र्ल्स का फाइनल पाठक एलेवन और लक्ष्य एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लक्ष्य एकेडमी ने म्भ् रन बनाए। गारिमा ने क्फ्, लक्ष्मी ने क्8, जूही ने 7 और सपना ने 8 रनों की पारी खेली। पाठक एलेवन की ओर से शिल्पी ने ख्, अनीता और कविता ने क्-क् विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाठक एलेवन की टीम ने फ् विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शिवप्रिया ने फ्क्, श्रुति ने क्ब्, पूजा ने भ् और प्रीती ने फ् रनों का योगदान किया। लक्ष्य की ओर से गरिमा ही कमाल दिखा सकीं। उन्होंने तीनों ही बैट्समैन को पैविलियन की राह दिखाई।