- एसटीएफ गोरखपुर यूनिट को मिली कामयाबी
- चिलुआताल के काजीपुर गांव का है सोलंकी यादव
GORAKHPUR: कैंट एरिया के पैडलेगंज चौराहा के पास सोमवार को एटीएफ गोरखपुर यूनिट ने चंदन सिंह गैंग के बदमाश सोलंकी यादव को अरेस्ट किया। आरोप है कि वह मर्डर के लिए प्रॉपर्टी डीलर की रेकी करने पहुंचा था। पहले से उसके पीछे लगी एसटीएफ ने दबोच लिया। सीओ विकास चंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की सुपारी लेने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक मामले में सोलंकी ने एसओ चिलुआताल को उनके सीयूजी पर खरी- खोटी सुनाई थी।
रेकी करने पहुंचा था बदमाश
बदायूं जेल में बंद शातिर बदमाश चंदन सिंह के लिए बदमाश काम कर रहे हैं। इसकी सूचना पर एसटीएफ लगी थी। इस दौरान पता लगा कि चंदन के कहने पर कैंट एरिया के पैडलेगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर इंद्रपाल और मनीष सिंह पर हमले की तैयारी की जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर की रेकी के लिए चिलुआताल के काजीपुर निवासी सोलंकी को लगाया गया है। सोमवार की शाम चार बजे पहुंची एसटीएफ ने रेकी करने पहुंचे सोलंकी को दबोच लिया। उसके पास से मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने पुलिस को तमाम जानकारियां दी।
वर्जन
चंदन सिंह से जुड़े बदमाश जिले में एक्टिव हैं। सूचनाओं के आधार पुलिस उनकी तलाश में लगी है। पकड़ा गया सोलंकी काफी शातिर किस्म का है। रंगदारी न मिलने पर शास्त्री चौराहे के एक बिरयानी शॉप ऑनर और उनके पार्टनर पर गोली चलाने के लिए रेकी कर रहा था।
विकास चंद त्रिपाठी, सीओ एसटीएफ यूनिट गोरखपुर