गोरखपुर (ब्यूरो).शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर सोमवार को देवी के महागौरी स्वरूप का भक्तों ने पूजन अर्चन किया। सुबह से ही महानगर के मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही और महानगर का माहौल भक्तिमय बना रहा। शाम को शहर में सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने दर्शन का लाभ उठाया। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालओं से गुलजार नजर आए। अधिकांश हिंदू घरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा की गई। चढ़ती-उतरती व्रत रखने वालों श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी का व्रत रखा, वह मंगलवार को व्रत का पारण करेंगे। वहीं नौ दिन का व्रत रखने वाले श्रद्धालु बुधवार को व्रत का पारण करेंगे।

दुर्गाबाड़ी में हुई संधि पूजा

बंगाली समुदाय द्वारा दुर्गाबाड़ी में मनाई जा रही दुर्गा पूजा के अंतर्गत सोमवार को महाअष्टमी व महानवमी के मध्य संधि पूजा की गई। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच माता को 108 कमल के पुष्प अर्पित किए गए साथ ही मां के चरणों में 108 दीए जलाए गए। इसी तरह एनई रेलवे बालक इंटर कॉलेज, दीवान बाजार, लोको ग्राउंड, कालीबाड़ी आदि जगहों पर भी संधि पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राखी चटर्जी, शोभा होशी, सुक्ति मुखर्जी, पार्थो चटर्जी, शुभोजीत नियोगी, अभिषेक चटर्जी, विजयकृष्ण नंदी, अमरनाथ चटर्जी, प्रफुल्ल चटर्जी, विवेक चटर्जी आदि मौजूद रहे।

इन देवी मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु

महानगर के गोलघर काली मंदिर, दाउदपुर काली मंदिर, बगहा बाबा दुर्गा मंदिर, शाहपुर काली मंदिर, मेडिकल कॉलेज रोड विंध्यवासिनी मंदिर, बुढिय़ा माता मंदिर, तरकुलहा माता मंदिर, जाफरा बाजार स्थित शीतला माता मंदिर, चौरहिया गोला स्थित शीतला माता मंदिर, रेती चौक स्थित कालीबाड़ी, जटाशंकर स्थित काली मंदिर, अशोक नगर दुर्गा मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों में माता के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।