गोरखपुर (ब्यूरो)।भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आक्रोशित पब्लिक का धैर्य जवाब दे गया और शाम करीब 7 बजे बड़ी सख्ंया में धरमपुर, संत हुसैन नगर, आवास विकास कॉलोनी, शिवपुर सहबाजगंज, सरस्वतीपुरम आदि एरिया के लोगों ने सबस्टेशन में धावा बोल दिया। वे नारेबाजी करते हुए बिजली देने की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर शाहपुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

बिजली निगम के मुताबिक शाहपुर बिजली घर के पावर ट्रांसफार्मर के इनकमिंग केबल फाल्ट होने से साथ जल गया। इस बीच नौ फीडर से जाने वाली बिजली ठप हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। बिजली ठप होने की वजह से परेशान कंज्यूमर्स बिजलीघर मेें फोन करने लगे। बिजली प्रभावित होने से इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया। साथ ही सबसे ज्यादा पानी के संकट से लोगों को जूझना पड़ा। शाम 7 बजे के करीब विभिन्न मोहल्लों से सैकड़ो की संख्या में लोग अपने घर से निकलकर शाहपुर बिजलीघर पहुंच गए। पैनल रूम में जाकर हंगामा किया। भीड़ देखकर कर्मचारी भी दफ्तर छोड़कर भाग खड़े हुए। उसी दौरान सूचना पर शाहपुर पुलिस भी पहुंच गई। बिजलीघर परिसर में रात 9.30 बजे तक फाल्ट दुरुस्त करने की कवायद चलती रही।

सबस्टेशन छोड़कर भागा स्टाफ

भीड़ के गुस्से को देखते हुए बिजली निगम के एसडीओ, जेई और फील्ड स्टाफ सबस्टेशन से फरार हो गए। जेई ने अपना सीयूजी नंबर भी सबस्टेशन पर ही छोड़ दिया।

पीएसी फीडर पर 9 घंटे तक गुल रही बिजली

शाहपुर बिजलीघर के पीएसी फीडर से जुड़े मोहल्लों में शुक्रवार दोपहर 12 बजे फाल्ट आ गया। इससे फीडर से जुड़े दर्जनभर मोहल्लों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। कर्मचारियों ने फाल्ट तलाश करने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। देरशाम बिजली सप्लाई दी लेकिन फीडर होल्ड नहीं हो सका। शाम 4 बजे बिजलीघर के पावर ट्रांसफार्मर में खराबी से सभी क्षेत्र में बिजली प्रभावित हो गई। इस स्थिति ने कर्मचारियों व अभियंताओं की मुश्किल बढ़ा दी। आनन-फानन में एक टीम पीएसी फीडर की लाइन पर लगाई गई। दूसरी टीम बिजलीघर के केबल को दुरुस्त करने में जुटी रही। पीएसी फीडर पर देररात 9.30 बजे 9 घंटे बाद सप्लाई बहाल हो सकी। इसके बाद लोगों को राहत मिली।

खोराबार व तारामण्डल क्षेत्र में ओवरलोड से कटौती

खोराबार व तारामण्डल बिजली घर से जुड़े विभिन्न मोहल्लों में शुक्रवार को पूरे दिन बिजली की आंखमिचौली होती रही। महिलाएं व बुजुर्ग व बच्चे गर्मी व उमस से बेहाल रहे। हर घंटे 10 मिनट की कटौती लोगों को परेशान करती रही। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। कटौती का सिलसिला देररात तक चलता रहा। शहर के 26 बिजली घरों में से ज्यादातर पर लोड शेटिंग की जा रही है।

जनजीवन प्रभावित

बिजली सप्लाई पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली की आंख-मिचौली ने शहरियों की मुश्किल बढ़ा दी है। भीषण गर्मी में शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी, लोहिया, रुस्तमपुर और रानीबाग एरिया में फाल्ट होने की वजह से घंटों बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

जल निगम के ठेकेदार की लापरवाही से बिजली सप्लाई ठप

सूरजकुंड बिजलीघर से जुड़े सुभाषनगर फीडर की केबल शुक्रवार को वाटर पाइप लाइन बिछा रहे जल निगम के ठेकेदार ने जेसीबी से काट दी। बिजली सप्लाई ठप होने से 7 हजार से अधिक कंज्यूमर्स पानी और बिजली को तरसते रहे। कंज्यूमर्स ने बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने केबल को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की।

हर दिन चार-चार घंटे के लिए बिजली कटौती की जा रही है। फोन करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है।

जयकुमार गौड़, सरस्वतीपुरम

बिजली सप्लाई कब प्रभावित हो जाए। इसका कोई टाइम नहीं है। शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाके में सबसे ज्यादा बिजली कटौती हो रही है। इसकी वजह से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नसरुद्दीन, सरस्वतीपुरम

बिजली घर के इनकमिंग केबल में फाल्ट होने की वजह से कई फीडर बंद हो गए। बिजली कर्मचारियों के प्रयास से फाल्ट दुरुस्त कर सप्लाई बहाल करने की कोशिश देर रात तक चलती रही। पीएसी फीडर से जुड़े मोहल्लों में रात 9.30 बजे सप्लाई बहाल कर दी गई।

ई.अविनाश गौतम, एक्सईएन राप्तीनगर