- सफाई न होने से नालियों में पटा है कूड़ा, सफाई कर्मी ठीक से नहीं कर रहे हैं सफाई

AKTAHWA GHAT: विकास खंड कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल विहुली के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं। भगवानपुर चौराहे पर अकटहवां रोड के पास गंदे पानी को निकलने के लिए ग्राम पंचायत ने भारी धन खर्च कर पक्की नालियां बनवाई हैं, मगर जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से नालियां कूड़ेदान में तब्दील हो चुकी हैं। यहां का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आस-पास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सफाई व्यवस्था ध्वस्त

इन दिनों जंगल विहुली की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अधिकांश नालियों में कुणे करकटों को सड़ने दुर्गन्ध से भगवानपुर चौराहे के आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। कहने के लिए तो सरकार ने ग्राम स्तर पर भारी संख्या में सफाई कर्मियों की फौज के रुप में नियुक्ति कर दी गई है, लेकिन वह सिर्फ गिनी चुनी जगह ही सफाई करते हैं। भारी गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्राम सभा में कौन-कौन से सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है और कौन अपना काम नहीं कर रहा है, इसकी जांच कराई जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संदीप कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, कैम्पियरगंज