- वार्ड नं 4 में मोहरीपुर में हो रहा था नाला निर्माण

- एक मकान के सामने शेफ्टी टैंक के पानी के रिसाव से कमजोर हुई थी दीवार

GORAKHPUR: मोहरीपुर में हो रहे नाला निर्माण की दीवार गिरने नगर निगम के गुणवत्तापरक कार्यो की पोल खुलने लगी है। एक सप्ताह पहले बने हुए नाले का निर्माण मंगलवार की हल्की बारिश में रात को टूट गया। नाला टूटने की कंप्लेन मिलने पर नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। जिसकी सूचना के बाद निर्माण विभाग के अभियंता भी मौके पर पहुंच गए। मौके से लौटे चीफ इंजीनियर एसके केसरी को नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगाई।

घटिया ईट और मसाले का प्रयोग

मौके पर पहुंचे विधायक डॉ। अग्रवाल ने देखा कि 20 फीट की दीवार पूरी तरह से गिर गई है। यही नहीं जो अन्य दीवार सही बची थी, उसमें भी निहायत घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल की गई थी। इस मामले पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर एसके केसरी ने बताया कि दीवार का जो हिस्सा गिरा हुआ है। वहां पर सेप्टिक टैंक था, जिससे पानी का रिसाव हो रहा था। इस कारण नाले की दीवार कमजोर हो गई थी। इस दौरान पार्षद पति भगवान दास, राजेंद्र जायसवाल, धर्मेद्र जायसवाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, नवीन जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, नरेश जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

मामले की जानकारी होती ही मौके पर निर्माण विभाग की टीम भेजी गई थी। दीवार गिरने की किसी बाहरी विभाग के तकनीकी टीम से जांच कराई जाएगी।

बीएन सिंह, नगर आयुक्त