गोरखपुर (ब्यूरो)। सिविल लाइन एरिया के सीनियर सिटीजन को धमकाते हुए दो दिन पहले एक कॉल आई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उस नंबर की पड़ताल की तो वह फेक निकला। यही नहीं कॉल के बाद एक वाट्सएप मैसेज सीनियर सिटीजन के नंबर पर आया, जिसपर महराजगंज के अधिकारी की प्रोफाइल फोटो भी लगी थी। फिलहाल घर के लोग अवेयर थे, उन्होंने महराजगंज के अधिकारियों से संपर्क कर सही जानकारी हासिल कर ली और ठगी से बच गए, लेकिन अधिकतर लोग ऐसे मामलों में जालसाज के शिकार ही बनते हैं।

दो नंबरों से आई कॉल

सीनियर सिटीजन ने बताया कि दो नंबर 6390853127 और 8852926247 से कॉल आई थी। इसके बाद वाट्सएप पर मैसेज आया था कि वह डिप्टी एसपी है, उसने अर्जेंट में कॉल करने के लिए कहा। मेरे बेटे ने तत्काल डिप्टी एसपी से ही बात कर ली। जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो गया। उन्होंने बताया कि अगर फिर कॉल आया तो हम लोग दोनों ही नंबरों की शिकायत साइबर सेल में करेंगे।

अपनों की आवाज निकाल रहे जालसाज

यह तो सेक्सटार्शन से जुड़ा मामला है। ऐसे मामले डेली साइबर सेल में पहुंचते हैं। साइबर सेल और साइबर थाना इसको लेकर लोगों को अवेयर भी करता रहता है। वहीं, अब एआई टेक्निक का यूज कर भी जालसाज ठगी करने लगे हैं। एआई की मदद से आपके अपने की आवाज बड़ी आसानी से जालसाज निकाल लेते हैं। ऐसे में पब्लिक को मोबाइल पर बात करते समय बहुत ही सतर्कता बरतनी है। साथ ही पैसों के लेन-देन से भी बचना है।

इन आइडियाज से रहें सावधान

। फेसबुक, वाट्सएप पर क्लोज दोस्त या रिश्तेदार की फोटो लगाकर ठगी।

। सोशल मीडिया पर जॉब के नाम पर ठगी।

। ओएलएक्स या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर गाड़ी या घर बेचने के नाम पर ठगी

। बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर ठगी।

। सेक्सटार्शन से ठगी।

। ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी।

। गल्र्स को एयर हॉस्टेज बनाने के नाम पर ठगी।

। रिमोर्ट कंट्रोल एप डाउनलोड करा ठगी।

। फर्जी शादी डॉट कॉम बनाकर ठगी।

एक माह में आए केस

साइबर अपराध केस

सेक्सटार्शन 02

स्टाकिंग, बदनाम करना 02

कस्टमर केयर, हेल्पलाइन 02

यूपीआई बेस्ड फ्रॉड 06

व्यापारी बन ठगी 2-3

इस तरह बरतें सावधानी

। वाटसएप पर अननोन नंबर की वीडियो कॉल रीसिव ना करें।

। कोई अश्लील वीडिया दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है तो उसकी शिकायत करें।

। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने वीडियो, फोटो को शेयर करते समय वॉटरमार्क का यूज करें

। अज्ञात विज्ञापन वाले लिंक या आए ईमेल पर क्लिक करने से बचें

। अपने मोबाइल फोन से अश्लील फोटो, वीडियो क्लिक करने और शेयर करने से बचें। जो लीक होने पर शर्मिंदगी का कारण बन सकता है

ठगी की घटनाएं

24 अगस्त 2023: मोबाइल पर युवक की गर्लफ्रेंड बनकर ठग लिए पैसे।

21 अगस्त 2023: खजनी में असली बोलकर 12 लाख रुपए में बेच दिए नकली सोने के सिक्के।

18 अगस्त 2023: कैंट एरिया में कॉल सेंटर कर ब्रिटिश नागरिकों से ठगी करने वाली गैंग का खुलासा।

सबसे अधिक सेक्सटार्शन के मामले आते हैं। इसमे लोग अननोन पर्सन की वीडियो कॉल रिसीव करके फंस जाते हैं। फिर जालसाज उन्हें ब्लैकमेल करने लगते हैं। जबकि जालसाज आपके साथ कुछ भी नहीं कर सकते हैं, इसलिए बिना डरें अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

उपेन्द्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, साइबर अपराध थाना