- घरेलू कलह की बात आ रही सामने

- शराब का आदी था बुजुर्ग

GORAKHPUR : तिवारीपुर एरिया के इलाहीबाग में बुजुर्ग ने खुद को बाथरूम में बंद कर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली। गंभीर रूप से जलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अंदर से बंद था दरवाजा

तिवारीपुर के इलाहीबाग निवासी बिंदा प्रसाद कन्नौजिया का परिवार कपड़ा धुलाई का काम करता है। घर में पत्नी मीना देवी, बेटे राजेश व पत्नी इंदू, सुरेश व पत्नी रीता रहते हैं।

थर्सडे सुबह लगभग पौने दस बजे फैमिली मेंबर्स घाट पर कपड़े धोने निकल गए। मकान में इंदू व रीता घरेलू काम में बिजी थी। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि इसी बीच बिंदा प्रसाद बाथरूम में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद बाथरूम से धुआं उठने लगा। धुआं देख दोनों बहुओं ने शोर मचाना शुरू किया। मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

नशे में ले ली जान?

बिंदा प्रसाद के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। बिंदा की पत्नी मीना देवी ने बताया कि वे शराब के आदी थे और कई दिनों से बीमार थे। डॉक्टर ने शराब पीने से मना कर रखा था बावजूद इसके वे सुबह नशे में थे। उनकी शराब की लत से बच्चे भी परेशान थे। घटना के पीछे फैमिली मेंबर्स घरेलू कलह को वजह बता रहे हैं।

बाथरूम में जले मिले कागजात

बिंदा ने बाथरूम में आग लगाई जहां लाश के पास से पुलिस को गत्ता और कुछ जले हुए कागजात मिले हैं। पास में ही मिट्टी का गैलन पड़ा मिला।

पुलिस मौके पर गई थी। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फैमिली मेंबर्स अभी घटना के बारे में कुछ बता नहीं रहे हैं।

राधेश्याम राय, एसओ तिवारीपुर