- फरवरी और मार्च होंगे सेमिनार मंथ
- यूजीसी के आदेश पर होने वाले सेमिनार की तैयारियों में जुटे प्रोफेसर्स
GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में फरवरी और मार्च सेमिनार मंथ के तौर पर मनाने की तैयारी हैं। डिफरेंट डिपार्टमेंट्स में होने वाले सेमिनार की लिस्ट देखकर तो यही लगता है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो सेमिनार ऑर्गनाइज करने के लिए यूजीसी हर साल बजट जारी करता है। इस साल बजट मिलने में देरी के चलते ही सारे सेमिनार फरवरी और मार्च में हो रहे हैं। आई नेक्स्ट ने डिफरेंट डिपार्टमेंट्स में होने वाले सेमिनार के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन दो महीनों में ही कई नेशनल-इंटरनेशनल सेमिनार ऑर्गनाइज होंगे। इनमें कई इंटरनेशनली एक्लेम्ड पर्सनालिटीज शिरकत करेंगी।
तो इसलिए हो जाते हैं लेट
दरअसल, हर साल यूजीसी की तरफ से डीडीयू यूनिवर्सिटी में एक्टिविटी और सेमिनार ऑर्गेनाइज के लिए बजट रिलीज किया जाता है। अक्सर बजट रिलीज में काफी डिले हो जाता है, इस वजह से सेमिनार और एक्टिविटीज भी लेट हो जाती हैं। यही वजह है कि फरवरी और मार्च?में ज्यादातर सेमिनार ऑर्गनाइज होते हैं। विभिन्न डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स की माने तो यूजीसी की तरफ से मिलने वाले अनुदान समय से मिल जाए तो सेमिनार टाइमली समाप्त किए जा सकते हैं।
ख्0 फरवरी को मैथमैटिक्स डिपार्टमेंट में सेमिनार
डीडीयू मैथमैटिक्स एंड स्टैटेस्टिक्स डिपार्टमेंट के कनवेनर प्रो। आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि ख्0 फरवरी को मैथमैटिक्स एंड स्टैटेस्टिक्स और इंडियन सोसायटी ऑफ मैथमैटिक्स एंड मैथमैटिकल्स साइंसेज के सहयोग से मैथमैटिक्स डिपार्टमेंट में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसका टॉपिक होगा 'एडवांस इन मैथमैटिकल साइंस एंड इट्स एप्लिकेशंस'। इस सेमिनार के चीफ गेस्ट इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनवाद के प्रो। जीएस सेथ होंगे।
ख्क् फरवरी को नेशनल सेमिनार
डीडीयू प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की तरफ से नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की प्रो। विपुला दुबे ने बताया कि ख्क् फरवरी की सुबह क्0.फ्0 बजे भारतीय संस्कृति में पर्यावरण की चेतना सब्जेक्ट पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके चीफ गेस्ट डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार होंगे। वहीं इस सेमिनार का समापन ख्ख् फरवरी को प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में होगा जिसके चीफ गेस्ट प्रो। शैलेंद्र नाथ कपूर होंगे।
ख्भ् फरवरी से वर्कशॉप
दर्शन शास्त्र डिपार्टमेंट के प्रो। एके सिंह ने बताया कि यूजीसी की तरफ से ख्भ् फरवरी से फ् मार्च के बीच संवाद भवन में सात दिवसीय वर्कशॉप शुरू किया जा रहा है जिसका विषय है 'श्री अरविंद'। इसके बाद ख् दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन संस्कृत विभाग में सुबह क्क् बजे से किया जाएगा जिसका विषय 'संस्कृत और श्री अरविंद' व 'श्री अरविंद के आलोक में सम्भाषण की नवीन पद्धति' होगा। वहीं ख्भ्-ख्म् मार्च को संवाद भवन में क्क् बजे से डाइमेंशंस ऑफ श्री अरविंद विजन एंड पर्सपेक्टिव सब्जेक्ट पर सेमिनार आयोजित होगा।
ख्म् फरवरी को होगी फेमिनिज्म पर बहस
इंग्लिश डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। नंदिता सिंह ने बताया कि ख्म्-ख्7 फरवरी को दो दिवसीय सेमिनार संवाद भवन में क्0.फ्0 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसका टॉपिक होगा 'फेमिनिज्म एंड बियांड आईडेंटिटी, जेंडर एंड पॉलिटिक्स'। इस सेमिनार के चीफ गेस्ट डॉयरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड इंटरडिस्प्लीनरी स्टडीज, जयपुर के प्रो। जसबीर जैन होंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर बीएचयू की अनीता सिंह होंगी।
ख्फ् मार्च को होगा उर्दू डिपार्टमेंट में सेमिनार
डीडीयू उर्दू डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। रजिउर्रहमान ने बताया कि ख्फ् मार्च की सुबह हैपी मैरेज हाउस में नेशनल सेमिनार का आयोजन सुबह क्0.फ्0 बजे से किया जाएगा। यह आयोजन जॉब इंफॉर्मेशन ट्रेनिंग सेंटर के सेक्रेटरी डॉ। अजीज अहमद के सहयोग से किया जाएगा। इस सेमिनार का टॉपिक होगा 'शिब्ली नोमानी'।