गोरखपुर (ब्यूरो)।आराध्या का यह प्लेसमेंट मल्टीनेशनल कंपनी गूगल में हुआ है। आराध्या एममएमयूटी के इतिहास की पहली ऐसी स्टूडेंट बन गई हैं, जिन्हें सर्वाधिक पैकेज मिला है। अब तक यह रिकार्ड बीटेक आईटी के स्टूडेंट एकांश सक्सेना के नाम था। इसी वर्ष उनका प्लेसमेंट 42 लाख के पैकेज पर हुआ है।
आईएएस बनना है लक्ष्य
आराध्या की उपलब्धि की सूचना जैसे ही यूनिवर्सिटी में फैली, शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों तक ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोरखनाथ क्षेत्र के गांधी नगर की रहने वाले एडवोकेट अंजनी नंदन त्रिपाठी और दीपिका त्रिपाठी की पुत्री आराध्या का अगल लक्ष्य आईएएस बनना है। शुरू से ही मेधावी रहीं आराध्या ने बताया कि गूगल जैसी कंपनी के मानक पर खरा उतरने के लिए उन्हें 6 राउंड के इंटरव्यू से गुजरना पड़ा। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। गूगल के अधिकारियों से मुकाबले के लिए उन्होंने कई बार इंटरव्यू दिया। साथ ही उन सवालों को पढ़ा, जो आमतौर पर गूगल द्वारा पूछे जाते हैं। तैयारी अच्छी होने के चलती किसी इंटरव्यू में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आई।