गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके के लिए 10 रात और 11 दिन का सफर होगा। इसके लिए कुल 21,420 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दक्षिण भारत यात्रा के दौरान मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी) का दर्शन कराया जाएगा।

767 सीट होगी रिजर्व

उन्होंने बताया कि ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए क्लास वाइज कुल बर्थों की संख्या 767 हैं। इसमें 2 एसी कुल 49 सीटें, 03 एसी कुल 70 सीटें व स्लीपर की कुल 648 सीटें रिजर्व की जाएंगी। वहीं गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर से यात्री अपने सफर की शुरुआत कर सकेंगे। यात्रा प्रारंभ की डेट 28 अक्टूबर तय की गई है, जबकि 7 नवंबर तक ट्रेन चलेगी। यह सफर 10 रात और 11 दिन का होगा। उन्होंने बताया कि इस बीच मिलने वाली सुविधाओं के लिए पैकेज डिसाइड किए गए हैैं। उममें 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास के अलग-अलग पैकेज ंहैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल होगा।

- इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का फेयर 21420/ प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 20200 रुपए है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

- स्टैंडर्ड क्लास (3 एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का फेयर 36400 रुपए प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का प्राइस 35000 रुपए है। (3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

- कंफर्ट क्लास (2 एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का प्राइस 48420 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का प्राइस 46700 रुपए होगा। (2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)।

वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

लखनऊ-8287930913/8287930908/8287930909/8287930902

कानपुर-8595924298/ 8287930930

गोरखपुर, -9953537153/8595924296

प्रयागराज, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली - 8595924294, 8287930935

उरई, झांसी, ललितपुर- 8595924291,8595924300