- दीपावली के दिन भी जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर रही आरपीएफ जवानों की नजर

- प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन, पैसेंजर्स, लगेज व पार्सल की होती रही चेकिंग

GORAKHPUR: एक ओर जहां पूरा देश दीवाली का जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे। ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके और त्योहार की खुशियों में किसी तरह का खलल न पड़े। चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर रेलवे राजाराम के निर्देश पर रविवार को पूरे दिन आरपीएफ जवान जंक्शन के चप्पे-चप्पे का जायजा लेते रहे। इस दौरान यहां आने-जाने वाले पैसेंजर्स से लेकर उनके लगेज और ट्रेनों की तलाशी होती रही। इतना ही नहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर केएन तिवारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें सर्कुलेटिंग एरिया ले लेकर पार्सल ऑफिस तक के सामान की चेकिंग करते रहे।

टिकट दलालों व पटाखों पर रही विशेष नजर

इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ जवानों की खास नजर टिकट दलालों और पटाखों पर रही। इसे लेकर जंक्शन व सर्कुलेटिंग एरिया में घुमने वाले संदिग्धों से भी आरपीएफ की टीम पूछताछ करती रही। साथ ही सभी पैसेंजर्स के सामान और पार्सल की भी चेकिंग की जाती रही कि कहीं इसकी आड़ में कोई ट्रेन से पटाखे तो नहीं ले जा रहा।