- 5 और 6 जून को च्वाइस लॉक करने वाले कैंडिडेट्स को एलॉट होंगी सीट

- 22001 और 35000 तक के 845 कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया

GORAKHPUR : लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से कराई जा रही बीएड काउंसिलिंग में मंडे से एलॉटमेंट स्टार्ट हो जाएगा। इसमें 5 और 6 जून को च्वॉयस लॉक करने वाले कैंडिडेट्स को सीट अलॉटमेंट स्टेट यूपी बीएड की वेबसाइट पर ही मिल जाएगा। वहीं से उन्हें एलॉटमेंट लेटर लेकर संबंधित कॉलेज को रिपोर्ट करनी होगी। वहीं गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अमृता कला विथिका में बने काउंसिलिंग सेंटर पर काउंसिलिंग का सिलसिला जारी है। काउंसिलिंग कोऑर्डिनेटर डॉ। जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि मंडे को 22001 से 35000 के बीच आने वाले 845 कैंडिडेट को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

मंडे को 287 ने कराई काउंसिलिंग

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में संडे को भी कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग का दौर जारी रहा। डॉ। विश्वकर्मा ने बताया कि संडे को काउंसिलिंग के लिए 665 कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, इसमें 308 कैंडिडेट्स ने टोकन लिया। डॉक्युमेंट्स में खामियां और कुछ जरूरी कागजात न होने से कुछ लोगों को नेक्स्ट डे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। संडे को कंप्लीट हुई काउंसिलिंग में 287 कैंडिडेट्स ने काउंसिलिंग फीस जमा कर अपनी प्रॉसेस कंप्लीट की। वह नेक्स्ट डे से च्वाइस लॉक कर सकेंगे।