- एसएसओ ने चालू की लाइन, लाइनमैन झुलसा
- मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान निकली जान
GORAKHPUR : शट डाउन लेकर लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की जान चली गई। एसएसओ ने अचानक लाइन चालू कर दी जिससे लाइनमैन झुलस गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई। उसकी पत्नी ने एसडीओ, एसएसओ और जेई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
अलेनाबाद पौधशाला के लगा था नया ट्रांसफॉर्मर
कैंपियरगंज निवासी अजय कुमार संविदा पर लाइनमैन था। क्भ् दिसंबर की शाम अलेनाबाद पौधशाला के पास वह ट्रांसफॉर्मर की लाइन ठीक करने गया। शट डाउन लेने के बाद भी एसएसओ ने लाइन चालू कर दी। करंट से झुलसे अजय कुमार को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसओ राम उजागिर, एसडीओ सचिन और जेई बख्तियार पर लापरवाही का आरोप लगा। अजय की पत्नी विद्यावती ने तीनों पर पति की हत्या का आरोप लगाया। बताया कि उसके पति वर्ष ख्000 से काम कर रहे थे, लेकिन जानबूझकर उनको परमानेंट नहीं किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।